टिहरी-होली त्योहार के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावनाओं को देखते हुए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। विभागीय अधिकारियों की टीम ने आगराखाल, पीपलडाली, नरेंद्रनगर, चमियाला और घनसाली बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने पर सात दुकानदारों को मौके पर ही नोटिस थमाए गए। 19 खाद्य पदार्थ के सैंपल भरकर जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए। जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग विभिन्न जगह की जा रही है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर की 35 दुकानों का निरीक्षण किया।