चंपावत (लोहाघाट): श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की पहल पर नवनिर्मित राम मंदिर में नौ दिनी श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कथा का समापन 14 जून को होगा।सोमवार को कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता के नेतृत्व में महिलाओं ने नगर के हनुमान मंदिर, ऋषेश्वर मंदिर, खड़ी बाजार, मीना बाजार से राम मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में पीलीभीत से आए कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य, राधा-कृष्ण और हनुमान नृत्य किया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि रोजाना अपरान्ह दो बजे से हरिद्वार से आए कथा वाचक प्रकाश कृष्ण शास्त्री कथा का वाचन करेंगे।