Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 3:09 pm IST


उत्तराखंड में लगातार बारिश से बड़ी किसानों की परेशानी


उत्तराखंड में जहां एक ओर बारिश होने से गर्मी से लोगों को निजात मिल रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बागेश्वर में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं कई क्षेत्रों में बिजली गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. मई माह में हो रही वर्षा से किसानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है. जौ, गेहूं, मसूर आदि की फसल पक चुकी है. लेकिन बारिश की वजह से इन फसलों के दाने काले पड़ गए हैं. सब्जी और फलों के लिए वर्षा से बुरा असर पड़ा है. इस बार आम, लीची के पेड़ों में अच्छा बौर आया है. बारिश होने से इनकी पैदावार पर भी असर पड़ना लाजिमी है.