Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 11:00 pm IST

नेशनल

मुंबई : जे.जे. अस्पताल परिसर में मिली सुरंग, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस...


मुंबई स्थित सरकारी जे.जे. अस्पताल परिसर के डी.एम. पेटिट इमारत में एक सुरंग मिली है। जो की लगभग 132 साल पुरानी बताई जा रही है।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि, ब्रिटिश राज में बनी इस 200 मीटर लंबी सुरंग की आधारशिला पर 1890 की तिथि अंकित है। जिस भवन के नीचे यह सुरंग मिली है, पहले उसका प्रयोग महिलाओं और बच्चा वार्ड के रूप में होता था। जिसे बाद में नर्सिंग कॉलेज में बदल दिया गया।

बताया जा रहा है कि, अस्पताल के डॉ. अरुण राठौड़, जब इस परिसर में चहलकदमी कर रहे थे, तो एक दीवार पर छेद देखकर उन्हें सुरंग होने का शक हुआ और पानी लीक होने की शिकायत के बाद हमने नर्सिंग कॉलेज भवन का मुआयना किया। 

फिलहाल, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और सुरक्षा गार्ड ने भवन का सर्वे किया और पाया कि उसकी आधारशिला पर 1890 की तारीख है। छानबीन के बाद सुरंग का पता चला।