DevBhoomi Insider Desk • Thu, 17 Feb 2022 11:26 am IST
नेशनल
आखिरी सफर के लिए निकले बप्पी लहरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी ने बीते मंगलवार राक को अंतिम सांस ली। आपको बता दें की मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान बप्पी लहरी का निधन हुआ। वहीं अब उनके घर से अंतिम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और बप्पी दा का पार्थिव शरीर श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। बता दें की जिस गाड़ी से उन्हें ले जाया जा रहा है उसे फूलों से सजाया गया है। साथ ही उनके अंतिम संस्कार के लिए विले पार्ले श्मशान घाट में पूरी तैयारी हो गई है। ताज़ा जानकारी के अनुसार इस कायक्रम में देरी इसलिए भी हो रही है क्योंकि उनके बेटे लॉस एंजेलिस में रहते हैं और आज तड़के ही वो मुंबई पहुंचे हैं। बताया जा रहा है की बप्पी ने अपनी बेटी की गोद में आखिरी सांस ली, जिसका अब रो रोकर बुरा हाल है। वो संभाले नहीं संभल रहीं हैं।वहीं बप्पी लहरी के नाती स्वास्तिक बंसल ने मीडिया के सामने आकर अपने दिल का हाल बयां किया है। बप्पी लहरी के दामाद और नाती ने मीडिया को तमाम जानकारियां दीं। इस दौरान उनके नाती ने कहा, 'आज हमारे लिए बहुत ही दुख का दिन है। मेरे दादू इस दुनिया में नहीं रहे। म्यूजिक के लिए उन्होंने ही मुझे तैयार किया...उन्होंने मुझे पहला शब्द सिखाया। मैं सिंगर हूं तो उनकी वजह से ही हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करूंगा।'