Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 1:06 pm IST


मुख्यमंत्री धामी को बताईं समस्याएं,समस्याओं के निराकरण की मांग की


भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रतिनिधि (ग्रामीण क्षेत्र) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करके सीमान्त क्षेत्र चमोली की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। किशोर पंवार ने बताया मुख्यमंत्री से दूरस्थ क्षेत्र डुमक, कलगोंठ पगनों मोल्टा समेत उन गांवों में  अतिशीघ्र स्वास्थय और सड़क सुविधा की मांग की है। जो आज के दोर में भी उपेक्षित हैं। किशोर पंवार ने बताया मुख्यमंत्री से 2017 की आपदा में गोविन्द घाट समेत अन्य क्षेत्रों में व्यवसाइयों को अभी तक पूर्ण मुआवजा नहीं मिलने की समस्या भी बताई जो उस आपदा से प्रभावित हुये थे। इस प्रतिनिधि मंडल ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान से प्रभावित होने वाले स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों समेत सभी प्रभावितों को सहायता देने की मांग समेत क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग मुख्य मंत्री से की ।