लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में पिछले तीन दिनों में दो हाथियों की मौत हो गई है। रेंज की लालपानी बीट के बाद अब गिवईं बीट में वन कर्मियों ने एक हाथी का शव बरामद किया। महकमा हाथी की मौत का कारण बीमारी बता रहा है।
बताते चलें कि तीन दिन पूर्व कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में एक हाथी मृत मिला था। शुक्रवार सुबह वन कर्मियों ने रेंज की गिवईं बीट-दो में एक हाथी को मृत पाया। बताया जा रहा है कि गुरूवार शाम यह हाथी खोह नदी में लेटा हुआ था। विभागीय कर्मी इस पर नजर रखे हुए थे। रात में हाथी नदी के बाहर निकला और नदी तट पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी अमरेश कुमार, रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल, एसओजी प्रभारी अनुराग जुयाल मौके पर पहुंचे। प्रभागीय वनाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि करीब मृत हाथी नर है व उसकी आयु करीब बीस वर्षीय है। बताया कि प्रथम दृष्टया हाथी की मौत बीमारी से होनी प्रतीत हो रही है। मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच को हाथी का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।