आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार से अपने छह दिवसीय गढ़वाल दौरे पर हैं। इस दौरान पीसीसी चीफ गढ़वाल मंडल में संगठन को धार दे रहे हैं। वहीं गणेश गोदियाल हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचे और अनशन पर बैठे कैदी प्रवीण सिंह काशी से मुलाकात करते हुए उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।