उत्तरकाशी : बीते कुछ दिन पहले उत्तरकाशी के केदारघाट से भागीरथी नदी में लापता व्यक्ति का शव चिन्यालीसौड़ झील से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा। जहां परिजनों ने केदारघाट पर शव का अंतिम दाह संस्कार किया। बता दें कि बीती 31 जुलाई को टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित खोलगढ़ गांव निवासी सोबन सिंह पंवार पुत्र जब्बर सिंह उम्र 41 की थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जोशियाड़ा के एक होटल में उसके साथ काम करने वाले हेल्पर महादेव नौटियाल ने केदारघाट से उसे रात में शराब पिलाने के बाद भागीरथी नदी में धक्का दे दिया था, जिसका खुलासा वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं शव की तलाश में रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी।एसओ थाना धरासू ऋतुराज ने मंगलवार को बताया कि व्यक्ति का शव चिन्यालीसौड़ झील से बरामद कर लिया गया। परिजनों के शिनाख्त करने पर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं क्षेपंस खोलगढ़ पुरुषोत्तम पंवार ने बताया कि केदारघाट पर शव का अंतिम दाह संस्कार कर दिया है।