मनोज गुप्ता निवासी योगी विहार ने पुलिस के शिकायत देकर बताया कि बीते मंगवार को वह और उसका बेटा अपनी दुकान पर कार्य कर रहे थे। तभी उनका पड़ोसी डेनी अपनी स्कूटी पर अपने पिताजी के साथ दुकान पर आया और स्कूटी को दुकान के बाहर लगा दिया। तभी उसने डेनी को स्कूटी साइड में खड़ी करने के लिए कह दिया। जिस पर गुस्साए डेनी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके साथ ही डेनी के पिता डॉ. गजेन्द्र सिंह त्यागी भी उसके पीछे-पीछे दुकान में घुस आए। इसके बाद आरोपियों ने मनोज व उनके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे दोनों को गंभीर चोट आई गई। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।