हरिद्वार। कोरोना का मात देने के लिए लगातार प्रयास कर रही पुलिस क्षेत्र के लोगों पर सख्ती भी कर रही है बीती शाम कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मीट मार्केट में छापा मारकर कोरोना कर्फ्यू के समय मैं भी खोली गई दो दुकानों को बंद कराया और उनके मालिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज कराएं एसएसपी सेंथिल कृष्ण राज एस ने सभी थानों की पुलिस को इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर पथरी पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के चालान काटे। बेवजह सड़क पर निकले लोगों से पूछताछ कर आवश्यक काम के लिए जाने दे रहे बाकी को सख्ती से निपट रहे हैं। थाना पथरी क्षेत्र में कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए लोग पूरी तरह सावधानी बरत रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग ऐसी भीड़ से एक दूसरे को खतरे में डाल रहें। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क मार्ग के चौक चौराहा पर बिना वजह घूमने वाले और सड़क मार्ग पर पैदल चलने वालों को कड़ाई से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया। वही बाइक से इधर उधर घूमने वालों को जमकर फटकार लगायी गयी।
कोविड कर्फ्यू का पुलिस द्वारा अब सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर व्यक्तियों को बेवजह घूमने व मास्क ना लगाने पर चालान किया तथा जिन व्यक्तियों पर मास्क नहीं थे उन्हें मास्क वितरित किए गए। थाना पथरी क्षेत्र का में ईब्राहिमपुर में 137 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है इसके चलते थाना पथरी पुलिस ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जिस चेकिंग अभियान में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले, प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलने वाले दुकानदारों, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों, बिना मास्क पहने क्षेत्र में घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।