Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 2:35 pm IST


जोहार मुनस्यारी डॉक्टर्स एसोसिएशन नि:शुल्क शिविर लगाएगा


मुनस्यारी। जनपद में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी जोहार मुनस्यारी डॉक्टर्स एसोसिएशन सुदूरवर्ती गांवों में चिकित्सा शिविर का लगाएगा। शनिवार को एसोसिएशन के संरक्षक व पूर्व सीएमओ डॉ. नारायण सिंह पांगती ने बताया की आगामी पांच जून को धरमघर, 7 व 8 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ईएनटी, गायनेकोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ, हड्डी संबंधी विशेषज्ञ, न्यूरो, गैस्ट्रो सर्जन, हृदय रोग, मानसिक रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा बांटेगे। इसके अलावा लोगों की अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, एक्स-रे आदि जांचें भी की जाएंगी। डॉ. पांगती ने क्षेत्र की जनता से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है