Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Sep 2024 4:07 pm IST


टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों को खतरा, भू-धंसाव और भूस्खलन से दहशत का माहौल


टिहरी बांध की झील का जलस्तर 819 आरएल पहुंचने से विकासखंड के तटवर्ती क्षेत्रों में भू-धंसाव और भूस्खलन से दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही आर्च ब्रिज से चिन्यालीसौड़ तक जाने वाले मोटर मार्ग में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर छात्रों व ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। इस संबंध में व्यापार मंडल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चिन्यालीसोड-जोगथ मोटर मार्ग पर सुरक्षा कार्य करने की मांग की है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की झील के बढ़ते जलस्तर से उत्तरकाशी जनपद के प्रभावित 16 गांव के तटवर्तीय आबादी वाले क्षेत्रों में भू-धंसाव और भूस्खलन से दहशत का माहौल बना हुआ है।