ऑलवेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच घटिया निर्माण कार्य के विरोध में शेरसी व मैखंडा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कहा कि एनएच व कार्यदायी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत की परिसंपत्तियों को जो क्षति पहुंचाई गई थी, उसकी मरम्मत नहीं की गई है। उन्होंने प्रभावित काश्तकारों व ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की। आंदोलन के 65वें दिन अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन व एनएच के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व जिपंस राजाराम सेमवाल ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों में सुमित अग्रवाल, विक्रम लाल, जसपाल, प्रताप, मंगल सिंह, प्रेम सिंह, माणिक लाल आदि शामिल थे।