Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Jan 2023 5:05 pm IST

मनोरंजन

उर्फी की शिकायत पर महिला आयोग ने लिया एक्शन, एक्ट्रेस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाने को कहा


सोशल मीडिया संसेशन और मॉडल उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। वे अजीबो गरीब कपड़ों और ड्रेसिंग को लेकर कई बार ट्रोल भी होती हैं। वहीं बीते दिनों बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने  मुंबई की सड़कों पर अंग प्रदर्शन को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पलटवार करते हुए उर्फी ने भी  बीजेपी नेता चित्रा वाघ के विरुद्ध महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई हैं।
उर्फी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता ने उन्हें पीटने की धमकी दी थी। एक्ट्रेस की इस शिकायत पर अब महाराष्ट्र महिला आयोग एक्शन मोड़ में आ गया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले में पत्र लिखा गया है, जिसमें उर्फी जावेद की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाने को कहा गया है। बता दें कि बीते दिनों, बीजेपी नेता चित्रा वाघ द्वारा अभिनेत्री को मारने पीटने की भी धमकी दी गई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने महाराष्ट्र महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है।