उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के राष्ट्रीय सेवा योजना का पौल गांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य पौंटी पवन पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धि प्रसाद भट्ट, दीपक राणा, बृजभूषण जगूड़ी, सुनील जगूड़ी, जयप्रकाश जगूड़ी सहित ग्रामीण एवं स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।