बागेश्वर (कांडा) : तहसील क्षेत्र में पहली बार कमस्यार महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव में 14 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें अव्वल रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। स्थानीय उत्पादन को बेहतर बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा, तांकि लोग अपने उत्पाद को बेच सकें। यहां आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया। जीआईसी देवतोली मैदल में 17 व 18 दिसंबर को कमस्यार महोत्सव होगा। महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश रावत ने बताया कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।