Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 1:09 pm IST


केमू ने दौड़ाईं 25 बसें


हल्द्वानी। केमू ने त्योहार को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बसों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को 25 से अधिक बसों को पहाड़ के विभिन्न जगहों के लिए भेजा गया। वहीं, अभी खैरना मार्ग सुचारु न होने के कारण केमू की बसें रामगढ़ होते बागेश्वर, पिथौरागढ़ जा रही हैं, जबकि रानीखेत के लिए रामनगर से होकर जा रही हैं। केमू बस स्टेशन के प्रभारी नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि आपदा के बाद से खैरना मार्ग बंद है। इस वजह से पहाड़ के लिए बसों का संचालन रामगढ़ और रामनगर होते हुए किया जा रहा है। बताया कि बृहस्पतिवार को बागेश्वर 10, अल्मोड़ा 8, पिथौरागढ़ 2, गंगोलीहाट एक, रानीखेत 4 बसें भेजी गईं। उनका कहना था कि मुख्य मार्ग न खुलने की वजह से यात्रियों की संख्या भी कम है, जबकि त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर केमू पहाड़ के लिए बसों की संख्या बढ़ाएगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है।