हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर दुनिया भर में नाम कमाया है। सपना अपने डांस और सिंगिंग के दम से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनका एक-एक वीडियो लाखों बार देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। देशी क्वीन सपना का अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। ये वीडियो नेटीजन्स को खूब पसंद आ रहा है।
वीडियो में सपना चौधरी अपने सिर पर पहले पल्लू रखकर बेबाक अंदाज में हरियाणवी गाने 'बलम' पर अपनी कमर मटकाती नजर आ रही हैं और अब घूंघट डालकर कैमरे के सामने जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। देशी डांसर के लटके-झटकों ने नेटीजन्स को खूब इंप्रेस किया है। लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना हरे रंग का सूट पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही में उन्होंने हरे रंग चूड़ियों और मोजड़ी भी पहन रखी है।