श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने 27 अगस्त से होने वाली यूजी प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। विवि की ओर से परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। कोविड संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ आधारित बनाये गए हैं।श्रीदेव सुमन विवि की यूजी प्रथम और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं कोविड-19 के कारण समय पर नहीं हो पाई थी। अब कोरोना के मामलों में कमी आने पर विवि ने छात्र हितों को देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है। शुक्रवार 27 अगस्त से 20 सितंबर तक होने वाली यूजी प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।