'बिग बॉस' ओटीटी का पहला सीजन साल 2021 में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट वापस प्रसारित हुआ था। इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल ही थीं। दिव्या के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी जैसे कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जिन्होंने बिग बॉस सीजन 15 में भी प्रतिभाग किया था।
'बिग बॉस' ओटीटी की अच्छी सक्सेज के बाद फैंस सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन किन्ही वजहों से इस शो को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं एक कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के साथ वापसी कर रहा है।
सूत्रों की मानें तो जून 2023 से से ये शो एक बार फिर से शुरू हो सकता है, लेकिन इस बार शो में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अपने प्रायर कमिटमेंट की वजह से सीजन 1 को होस्ट करने वाले करण जौहर इस शो के सीजन 2 होस्ट नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि इस साल 'बिग बॉस' ओटीटी की मेजबानी सलमान खान कर सकते हैं।