गुजरात टाइटन्स की टीम को शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर 2 में बड़ी जीत मिली। गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पावरप्ले में ही मोहम्मद शमी ने दो झटके दे दिए थे। पहले उन्होंने नेहाल वढेरा को चलता किया था और फिर कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर मुंबई की कमर तोड़ दी थी। इसी दौरान शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, मोहम्मद शमी आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने आईपीएल 2023 में कुल 28 विकेट निकाले है। इनमें से 17 विकेट शमी ने सिर्फ पावरप्ले में निकाले हैं। इनसे ज्यादा या इनके बराबर विकेट एक सीजन के पावरप्ले में किसी अन्य गेंदबाज ने नहीं निकाले हैं। शमी ने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ा है। मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं, जबकि 2020 के सीजन में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए 16 विकेट पावरप्ले में चटकाए थे। वहीं, 2013 के सीजन में मिचेल जॉनसन ने 16 विकेट एक सीजन के पावरप्ले में निकाले थे। जॉनसन भी मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। अब ये रिकॉर्ड शमी के नाम दर्ज हो गया है। शमी इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर भी हैं। उनके बाद राशिद खान हैं।
एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
17 विकेट - मोहम्मद शमी (2023)*
16 विकेट - ट्रेंट बोल्ट (2020)
16 विकेट - मिचेल जॉनसन (2013)