रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के मैखंडा गांव में भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर एक गाय को मार दिया है। पशुपालक राहुल कुमार ने घटना के बारे में राजस्व व वन विभाग को सूचना दे दी है। बीते रविवार रात्रि को भालू ने गोशाला का तोड़कर वहां बंधी दुधारु गाय को मार दिया। मारने के बाद भालू गाय को घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। पशुपालक को घटना का पता, सोमवार सुबह लगा, जब वह मवेशियों को चार देने पहुंचा। देखा कि दरवाजा टूटा पड़ा है और वहां गाय नहीं है। आसपास खून गिरा होने पर पशुपालक ने अपने पास-पडोस के लोगों को स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गोशाला से कुछ दूर जंगल की तरफ गाय मृत मिली।