Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 May 2022 4:32 pm IST


शिविर में स्कूल के बच्चों सहित लोगों ने ध्यान लगाया


 चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित दो दिवसीय आनापान व विपश्यना शिविर में बच्चों सहित लोगों ने विपश्यना विधा के माध्यम से एकाग्र चित्त होकर ध्यान लगाया।शिविर में दिल्ली से आए विपश्यना आचार्य डॉ. सुभाष सेठी ने कहा कि वर्तमान में मन को शांत रखने का एकमात्र उपाय ध्यान है। ध्यान में भी विपश्यना विधा पूर्णतया वैज्ञानिक पद्धित पर आधारित है। रविवार को शिविर के समापन के दौरान प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम में भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. सेठी ने सवालों के जवाब दिए। उनके साथ आए बच्चों के कोर्स के टीचर हरीश तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां लोगों को अधिक से अधिक ध्यान केंद्रों में आकर ध्यान लगाना सीखना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने भी भाग लिया। इस दौरान दिल्ली, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई साधकों ने विपश्यना शिविर में भाग लिया। इसमें चेतन पांडे, जगदीश पांडे, उमेश पहलवान, उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।