Read in App


• Wed, 6 Jan 2021 7:02 am IST


पर्यटन सचिव ने किया डोबरा चांटी पुल का दौरा, क्या होगी सरकार की योजना?


देहरादून/टिहरी के सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने मंगलवार को टिहरी डिस्टिक के डोबरा चांटी पुल और जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित टैंट काॅलोनी की जमीन का किया निरीक्षण। उन्होंने वहां के पुर्नवास दुकानों का भी दौरा किया। स्थलों का निरीक्षण करते वक्त उन्होंने उपजिलाधिकारी को राजस्व विभाग व टीएचडीसी की जमीन से सभी अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा ।

पर्यटन सचिव ने ग्राम गोरंग, किवाड़ गांव, कोटी कालोनी, बादी गांव में प्रस्तावित 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यों का दौरा  किया। कोटी कालोनी में प्रस्तावित सीप्लैन लैंडिग के लिए वैकल्पिक जमीन का भी दौरा किया है। फिर उन्होंने कोटी कालोनी एरिया के बोटिंग प्वाइंट, लाईटिंग साउड, एमपी थियेटर, मार्केट आदि स्थानों में भी गए । पर्यटन सचिव द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए किवाड़ गांव में स्थित होमस्टे का भीदौरा किया।