सैन्यकर्मी मनदीप सिंह नेगी का शव उनके गांव पाबौ ब्लॉक बुरांसी लाया गया है। मनदीप का शव देखकर पूरे गांव और क्षेत्र में कोहराम मच गया है। बता दें मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सैन्यकर्मी का लहूलुहान शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी सैन्य पुलिस को भी दी है।