Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 3:55 pm IST


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक, 12 प्रस्तावों पर लगी मोहर


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की गई है. करीब तीन महीने बाद हुई कैबिनेट की बैठक मेंमंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद सचिव शैलेश बगोली ने कैबिनेट की ब्रीफिंग की. मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधेयक को मंजूरी दे दी है. ऐसे में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए इस प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी. प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद काम किए जा सकेंगे.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठ, 12 प्रस्तावों पर लगी मोहर