Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 12:36 pm IST


प्रवासियों को मनरेगा से रोजगार देने के लिए यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा


बागेश्वर-यूथ कांग्रेस ने कोरोनाकाल में बेरोजगार हुए प्रवासियों को मनरेगा से रोजगार देने की मांग को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय में पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल हुए। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में नगर स्थित गोमती पुल से विकास भवन तक निकली पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने प्रवासियों को रोजगार देने को लेकर नारेबाजी की। सीडीओ डीडी पंत के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण देश में प्रारंभिक चरण में था तो सरकार ने 22 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया था। लॉकडाउन के चलते हजारों प्रवासी युवा जो देश के विभिन्न राज्यों में नौकरी करते थे वे अपने-अपने घरों को वापस आ गए। घर पर सरकार इन लोगों को रोजगार देने में नाकाम रही।