देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान की हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि, जेल में ही बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल से टिल्लू पर हमला बोल दिया और लोहे की छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया। टिल्लू हमले में वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, हमलावर का नाम योगेश टुंडा बताया जा रहा है, जो जेल नंबर आठ में बंदी था। वहीं, टिल्लू जेल नंबर नौ में बंदी था। बता दें कि टिल्लू पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं।
साल 2021 में रोहिणी कोर्ट में बदमाशों ने दिल्ली के टॉप मोस्ट बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि टिल्लू और जितेंद्र गोगी कॉलेज में दोस्त थे। लेकिन कॉलेज चुनाव के दौरान दोनों के बीच दूरियां आ गईं। उनके बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी। गैंगवार में अबतक दोनों गैंग के दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं।