Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 1:31 pm IST

अपराध

बीवी को ताऊ के बेटे के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो कर दी हत्या


कालाढूंगी थाना अंतर्गत हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैलपड़ाव गैबुआ खत्ता निवासी जंगल में रहने वाली युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. एसपी क्राइम जगदीश चंद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवती के मामा का बेटा था. जिसका युवती से डेढ़ साल पहले निकाह हुआ था, लेकिन उसकी रुखसती नहीं हुई थी। हीं, घटना के बाद थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया आमना की गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हुआ. आमना के दादा गुलाम नबी ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसके आधार पर थाना कालाढूंगी में मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, 12 घंटे में ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.