देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां चल रही हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण धरना-प्रदर्शन भी प्रतिबंधित हैं। ऐसे में तमाम कर्मचारी संगठन भी अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर डिजिटल माध्यम से आवाज बुलंद कर रहे हैं। प्रदेश में हजारों कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को ट्विटर के माध्यम से उठाने का एलान किया है। नई पेंशन योजना से आच्छादित देशभर के लाखों कार्मिक राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ महाअभियान चलाएंगे। आगामी एक फरवरी को ट्विटर पर पोस्टर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई जाएगी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली मांग मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी कार्मिकों को इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने को कहा है।