Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 1:32 pm IST

अपराध

कर्नाटक : दो मासूमों समेत परिवार के मुखिया ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह...


कर्नाटक में एक परिवार के चार लोग ने आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि, ये सामूहिक आत्महत्या की घटना है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेंगलुरु के एक होटल में परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। होटल के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कुलदीप कुमार जैन ने बताया कि मृतकों की पहचान मैसूर के विजयंगारा इलाका निवासी देवेंद्र पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई है। परिवार के तीन सदस्यों की मौत जहर पीने से हुई है जबकि, चौथे सदस्य की मौत रस्सी से झूलने के कारण हुई है।