भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री यामिनी सिंह अपने अभिनय के साथ ही अपनी बातों को बेबाकी के साथ रखने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत में एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई पोल खोली। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव को नंबर वन एक्टर बताया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इस इंडस्ट्री में काम मिला।
बकौल यामिनी भोजपुरी फिल्मों में उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाता है। साथ ही लोग उन्हें खेसारी 2 भी कहते हैं। बता दें कि यामिनी की हाइट 5 फुट 11 इंच है। यही वजह ही कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। मेकर्स उन्हें काम देने से साफ मना कर देते थे क्योंकि भोजपुरी फिल्म इंडट्री में लंबे हीरो कम हैं। ऐसी स्थिति में खेसारीलाल ने उनकी मदद की थी। यामिनी सिंह को लेकर खेसारी ने कहा था कि लंबी हीरोइनें अच्छी लगती हैं। खेसारी ने यामिनी के साथ एक फिल्म में अभिनय भी किया है। एक्टर पवन सिंह को लेकर यामिनी कहती हैं कि उनकी फिल्मों में हीरोइनों का काम नहीं होता, क्योंकि उनकी फिल्मों में एक्शन और हीरो की कहानी ही होती है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह की फिल्मों में तीन-तीन हीरोइनें एक साथ साथ स्क्रीन पर दिखती हैं। ऐसे में आपके पास करने को कुछ बचता ही नहीं है।