देहरादून : उत्तराखंड में जैविक खेती के विकास में जर्मनी के विशेषज्ञ मदद करेंगे। उत्तराखंड जर्मनी की अग्रणी कंपीफो ईम-ऑर्गेनिक्स इंटरनेशनल के साथ एमओयू करने जा रहा है। यह एमओयू जर्मनी में होगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 25 जुलाई से यूरोपीय देशों के टूर पर जा रहा है।प्रतिनिधिमंडल तीन अगस्त तक जर्मनी, इटली और स्विटजरलैंड का भ्रमण करेगा। एमओयू कार्यक्रम भी इसका अहम हिस्सा होने वाला है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से विधायक प्रदीप बत्रा, राम सिंह कैड़ा, रेनू बिष्ट, सुरेश गड़िया और कांग्रेस विधायक हरीश धामी व मनोज तिवारी शामिल हैं।यह भ्रमण दल यूरोपीय देशों में जैविक कृषि के विकास के लिए अपनाई जा रही आधुनिकतम तकनीकों का अध्ययन करेगी। साथ ही, यह दल प्रदेश में होने वाले मोटे अनाज मडुवा, झिंगौरा, चौलाई इत्यादि के निर्यात के लिए भी संभावनाओं की तलाश करेगा। जर्मनी में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के साथ-साथ कर्नाटक और सिक्किम का प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहे हैं।