काशीपुर। माइनिंग कंपनी की तानाशाही के विरोध में अब काशीपुर के ट्रांसपोर्टरों भी मुखर हो गए हैं। आक्रोशित ट्रांसपोर्टर ने चेतावनी दी यदि 17 अक्तूबर तक माइनिंग कंपनी को नहीं हटाया गया, तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्राम अजीतपुर स्थित गुरुद्वारे में मंगलवार को ट्रांसपोर्टरों की बैठक की गई। बैठक में बाजपुर गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंध कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा कि माइनिंग कंपनी से ट्रांसपोर्टरों के साथ आमजन भी परेशान हैं। कहा कि कंपनी के कर्मचारी गुंडई पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा यदि बृहस्पतिवार तक माइनिंग कंपनी को प्रदेश से बाहर नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उधर, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि माइनिंग कंपनी की इतनी तानाशाही है कि हम अपने खेत की मिट्टी उठाकर घर पर भी नहीं डाल सकते हैं। प्रदर्शन करने वालों में जगजीत सिंह जग्गी, हरदीप सिंह, पूर्व प्रधान रोहित कुमार, सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।