हल्द्वानी: विजिलेंस द्वारा भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ रिश्वत की कार्रवाई पर कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाते हुए उधम सिंह नगर के वीडीओ को 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने अर्थदंड भी लगाया है. इंदिरा आवास योजना की किश्त जारी करने के एवज में लाभार्थी से वीडीओ द्वारा रिश्वत मांगी गई थी.
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के गोविंद मंडल निवासी राजनगर, शक्तिफार्म तहसील सितारगंज ने विजिलेंस कुमाऊं को 26 अगस्त 2015 को शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि प्रेमशंकर गंगवार निवासी ग्राम पनकड़िया थाना शेरगढ़, जिला बरेली उस समय सितारगंज उधम सिंह नगर में ग्राम विकास अधिकारी पद पर कार्यरत था. उसने इंदिरा आवास योजना की दूसरी किश्त देने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी है. जिसके बाद कुमाऊं विजिलेंस टीम ने ट्रैपिंग के माध्यम से 27 अगस्त 2015 को वीडीओ प्रेमशंकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.