Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 5:30 pm IST


चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से ग्रामीण भयभीत


रैणी ग्राम सभा के जुगजू गांव के ग्रामीणों के मकानों के ऊपर चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बचने के लिया गुफा की शरण ली। ग्रामीणों ने किसी तरह रात भर गुफा में गुजारी। ग्रामीण अभी भी डरे सहमे हैं।जुगजू के ग्रामीण संग्राम सिंह, इन्द्र सिंह, चैत सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि को इलाके में भारी बारिश के कारण जुगजू गांव के ऊपर भीषण चट्टान टूटने लगी। आप बीती बताते हुये जुगजू की सौंधी देवी, विसमा देवी, संग्राम सिंह ने बताया कि जब चट्टान से तेजी से बोल्डर , पत्थर गिरने लगे तो रात के अंधेरे में ही गिरते पत्थरों के बीच स्वयं को बचाते हुए ग्रामीण रात 11 बजे गुफा में रहने को मजबूर हुए। पूरी रात ग्रामीण बच्चों को सीने में चिपका कर रहे। जुगजू के ग्रामीण संग्राम सिंह ने बताया कि गांव के ऊपर चट्टान से बोल्डर, पत्थरों के गिरने का क्रम पिछले वर्ष से चल रहा है।