Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 1:16 pm IST


कॉर्बेट में बायोडायवर्सिटी पार्क का हुआ उद्घाटन, पर्यटक कर सकेंगे तितलियों का दीदार


 विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब पर्यटक सिर्फ बाघों का ही नहीं, बल्कि तितलियों का भी दीदार कर पाएंगे. पर्यटकों के लिए कॉर्बेट पार्क में बने बटरफ्लाई पार्क खोल दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना बायोडायवर्सिटी पार्क पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया गया है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेढ़ सौ से ज्यादा तितलियों की प्रजातियों को देखा गया है. वहीं, इस तितली पार्क में 50 से ज्यादा प्रजातियां देखी जा रही हैं. इस पार्क में 58 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 9 प्रजातियों के पौधे तितलियों के होस्ट प्लांट हैं. जबकि 49 प्रजातियों के पौधे तितलियों के नेक्टर प्लांट हैं। कॉर्बेट और उसके आसपास तितलियों के संवर्धन के लिए इस बटरफ्लाई पार्क को बनाया गया है. जहां स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी तितलियों को देखने और उनके बारे में जानने समझने का मौका मिलेगा. बता दें कि जैव विविधता जागरूकता केंद्र में पौधों की कई प्रजातियां लगाई गई हैं.