Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Mar 2022 10:50 am IST


सीडीओ के निर्देश, एक सप्ताह में करें शिकायतें हल


पौड़ी: तहसील मुख्यालय चौबट्टाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 62 शिकायतें मिली, जिनमें से नौ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याएं हल करने के निर्देश दिए।तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की दहशत बनी हुई है। शाम ढलने से पहले ही गुलदार गांवों के आसपास धमकने लगता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांवों के आसपास व आने-जाने वाले रास्तों में झाड़ी कटान, वन कर्मियों गश्त बढ़ाए जाने, घेरबाड़ किए जाने चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि तहसील दिवस के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों की समय पर समस्या का निस्तारण है, लेकिन सामने आया है कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।