कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड सरकार लगातार अपनी नितिया बना रही है । वहीं इन सब के बीच अब प्रदेश सरकार कुछ और अहम फैसले लिए है, जिसमें एक तरफ आईपीएस के तबादले किए गए तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों को कुंभ ड्यूटी के लिए अटैचमेंट किया है। बता दें कि पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर योगेश सिंह, उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर अब्ज प्रसाद बाजपेई, हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी कलेक्टर सुंदर सिंह, नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर अनुराग आर्य, पिथौरागढ़ की डिप्टी कलेक्टर अनिल शुक्ला, और अल्मोड़ा के डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडेय को कुंभ मेला 2021 के सुचारू संपादन के लिए अग्रिम आदेशों तक मेला अधिकारी हरिद्वार कार्यालय में संबद्ध किया गया है