दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात हो और ऐश्वर्या राय बच्चन का चहरा नजरों के आगे न आए ये मुमकिन नही। उनकी अदा ने, उनके अभिनेय ने और उनकी उन नीली आंखों ने दुनिया को दीवाना किया हुआ है। बॉलिवुड की इस हसीना का आज 48वां अरतालिस जन्मदिन है, चलिए जानते है एश के इस खास दिन पर उनसे जुड़ी बेहद खास और ऐसी रोचक बातें जो शायद आपने पहले न सुनी हो-