चंपावत-गौड़ी रोड में बनाया गया विश्राम स्थल खतरे की जद में आ गया है। मियावाकी जंगल के समीप बनाए गए इस स्थल की दीवार बीते दिन आई बारिश की भेंट चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विश्राम स्थल का उपयोग सुबह और शाम की सैर पर जाने वाले लोगों के अलावा आवाजाही करने वाले ग्रामीण करते थे। लेकिन दीवार गिरने से विश्राम स्थल को भी खतरा बना हुआ है। लोगों ने विश्राम स्थल को बचाने की मांग की है।