अकसर सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और आउटफिट को लेकर ट्रोल होने वालीं उर्फी जावेद से जब ये सवाल किया गया कि उन्हें ट्रोल होने से डर नहीं लगता. इस पर एक्ट्रेस मजेदार रिएक्शन देते हुए जवाब देती हैं. उनके इस रिएक्शन पर भी लोगों ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. उर्फी ने चेहरा बनाते हुए रिएक्ट किया कि ‘किस चीज से डर लगेगा? शिकायत, क्या मेरे अब्बा थोड़े ही हैं कोई, सास है क्या मुझे क्यों डर लगेगा? इन रैंडम लोगों की वजह से मुझे क्यों डर लगेगा. 1920 की सास है क्या भई? कोई न कोई कुछ कमेंट कर के चला ही जाता है. डर क्यों लगेगा मुझे?’