आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यमुनोत्री विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया है। वह निरंतर गांव-गांव में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। जनसंपर्क अभियान तेज कर यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इसके तहत गंगाघाटी में उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया गया और अब यमुनाघाटी क्षेत्र में गीठ पट्टी के हनुमानचट्टी से 10 नवंबर से कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत करने जा रहे हैं।