पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सियाचिन इलाके के पास हुए इस हादसे में दो पायलटों की जान चली गई। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार खोज और बचाव हेलिकॉप्टर समेत सेना की टुकड़ियां हादसे के स्थान पर पहुंच चुकी हैं। हादसे का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ वह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थलों में से एक है। यहां पाकिस्तान और भारत 1980 के दशक से अपने सैनिकों को तैनात कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में भी यहां तकनीकी खराबी के चलते सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।