उत्तरकाशी: बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राम पंचायत करड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने गांव में साफ सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सार्वजनिक चौक सहित गांव की निकासी नालियों, पनघट व गांव के आवागमन के रास्तों की मरम्मत की। स्वछता अभियान के उपरांत बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कारवान शिक्षा पर स्वयं सेवियों ने व्याख्यान दिए। बौद्धिक सत्र में आए मुख्य अतिथि बलदेव सिंह भंडारी व ग्राम प्रधान अंकित रावत ने एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने आप को तैयार करने की शुभकामनाएं देते हुए सभी स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं से शिक्षा के मूल उद्देश्यों की ओर मेहनत कर अपने माता-पिता, गुरुजनों व समाज का नाम रोशन कर सही दिशा में संस्कारित व सफल व्यक्तित्व के निर्माण की अपील की।