पौड़ी-अलकनंदा ठेकेदार वेलफेयर समिति कीर्तिनगर ने लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी निविदाओं का विरोध कर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने विभाग पर बड़ी निविदाएं जारी कर छोटे ठेकेदारों को बेरोजगार करने का आरोप लगाया। ठेकेदार संगठन ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बड़ी निविदाओं के स्थान पर छोटी निविदाएं जारी न करने पर लोनिवि कार्यालय का घेराव और तालाबंदी की चेतावनी दी।