टिहरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम डा. सौरभ गहरवार ने अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने स्थापना दिवस पर नशामुक्ति जागरूकता को नुक्कड़-नाटक करवाने की सलाह देते हुए रैली निकालने को भी कहा। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर बताया कि 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एलईडी बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा। 9 नवम्बर को प्रातः उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि दी जायेगी। जनपद मुख्यालय में पीआईसी बौराड़ी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों एवं चिह्नित आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। जनपद मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर आयोजन के सफल संचालन के लिए एसडीएम टिहरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए।