नैनीताल जिले के हल्द्वानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काठगोदाम ग्रुप केंद्र में अंतर सेक्टर योगा और अंतर स्थापना महिला योगा प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। राजस्थान सेक्टर ने 31 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया। श्रीनगर सेक्टर 20 अंकों के साथ दूसरे और जम्मू सेक्टर 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
आठ फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक चली प्रतियोगिता में यूनिट वाइज महिला योगा प्रतियोगिता में 240 बटालियन ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर मेडल जीतकर अंक तालिका में पहला, 232 बटालियन ने एक गोल्ड, एक सिल्वर के साथ दूसरा और जीसी केजीएम बटालियन ने एक गोल्ड, एक सिल्वर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 97 आरएएफ को एक सिल्वर के साथ चौथा और 88 बटालियन को एक कांस्य पदक के साथ पांचवां स्थान मिला। विजेता प्रतिभागियों को उपमहानिरीक्षक ग्रुप केंद्र काठगोदाम की ओर से पदक दिए गए। इस दौरान कमांडेंट विजय कुमार, उप कमांडेंट डीबी यादव, हेमंत जोशी, हर्षित शर्मा, नितेश देवल, करुणा आर्या आदि भी मौजूद रहीं।