Read in App


• Fri, 21 May 2021 11:05 am IST


एसटीएच में टल गए 950 आपरेशन


नैनीताल-सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज होने के कारण आम मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। एसटीएच में 950 ऑपरेशन टाल दिए गए हैं। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन से प्रसव हो रहे हैं। एसटीएच को पिछले वर्ष से कोविड 19 का अस्पताल बना दिया गया था। कोविड नियंत्रित होने के बाद एसटीएच में ओपीडी सितंबर से शुरू कर दी गई थी। धीरे-धीरे करके ऑपरेशन भी सभी विभागों के शुरू हो गए थे। मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह से कोविड के केस फिर बढ़ने लगे थे। केस बढ़ने के कारण ओपीडी बंद कर दी गई साथ ही मरीजों के ऑपेरशन, एमआरआई, सिटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जैसी जांचें भी बंद हो गईं। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि पूरा अस्पताल कोविड अस्पताल होने के कारण ओपीडी और सर्जरी बंद की गई हैं। जनरल सर्जरी, नेत्र, ईएनटी, आर्थोपेडिक, न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी के 950 ऑपरेशन टाल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर मरीजों के अलावा कोविड मरीजों का ही एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं।